लेबर कोर्ट ऑनलाइन कंप्लेंट कैसे करें? लेबर कोर्ट हेल्पलाइन नंबर, कांटेक्ट डिटेल्स | लेबर कोर्ट के नियम 2023

Labour Court Case In Hindi – लेबर कोर्ट के बारे में आप सभी लोग जानते होंगे। हो सकता है आप में से कई लोगों का काम Labour Court (श्रम न्यायालय) में पड़ भी चुका होगा। क्योंकि सभी लोग अपना खुद का बिजनेस नहीं करते हैं। आधे से अधिक आबादी कहीं न कहीं किसी न किसी कंपनी में नौकरी करती है। किसी कंपनी में नौकरी करते समय कई प्रकार की समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। कंपनी मालिकों द्वारा अपने कर्मचारियों का शोषण करना कोई नई बात नहीं है। अक्सर हमारे सामने ऐसे मामले आते रहते हैं, जिनमें किसी कंपनी के मालिक द्वारा अपने ही कर्मचारियों का शोषण किया जाता है।

Contents show

Labour Court Ke Baare Mein Jankari –

किसी कंपनी के कर्मचारी को वेतन नहीं मिलता है। कंपनी मालिक अपने कर्मचारी को काम के पैसे नहीं दे रहा है। या फिर अन्य तरह की परेशानियां कर्मचारी को कंपनी मालिक द्वारा दी जा सकती है। इन सभी प्रकार की समस्याओं और कर्मचारियों के शोषण पर रोक लगाने के लिए सरकार द्वारा Labour Court (श्रम न्यायालय) की व्यवस्था की गई है। जहां पर कोई भी कर्मचारी अपने साथ होने वाले दुर्व्यवहार शोषण और पैसे ना मिलने जैसी समस्याओं में मदद प्राप्त कर सकते हैं।

लेबर कोर्ट क्या है? लेबर कोर्ट में आप कौन कौन से मामलों में सहायता ले सकते हैं। और लेबर कोर्ट में आप केस कैसे कर सकते हैं? इन लेबर कोर्ट के नियम 2023, लेबर कोर्ट देल्ही रूल्स, लेबर कोर्ट दिल्ली रूल्स, लेबर कोर्ट हेल्पलाइन नंबर, लेबर कोर्ट कहां पर है, लेबर कोर्ट noida uttar pradesh, सभी की जानकारी को आप इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

लेबर कोर्ट क्या है? What is labor court?

कंपनी मालिकों द्वारा अपने कर्मचारियों के साथ बढ़ रहे शोषण को देखते हुए सरकार द्वारा कर्मचारियों के हित में  Labour Court (श्रम न्यायालय) की व्यवस्था की गई है। लेबर कोर्ट में कोई भी कर्मचारी अपने साथ हो रहे शोषण की शिकायत कर सकता है। जिसके पश्चात लेबर कोर्ट ऐसे कंपनी मालिक के खिलाफ कार्यवाही करके संबंधित कर्मचारी को न्याय दिलाने में मदद करता है। लेबर कोर्ट में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहायता ली जा सकती है। और अपने खिलाफ होने वाले शोषण की शिकायत लेबर कोर्ट में करके न्याय प्राप्त किया जा सकता है।

लेबर कोर्ट ऑनलाइन कंप्लेंट कैसे करें? लेबर कोर्ट हेल्पलाइन नंबर, कांटेक्ट डिटेल्स | लेबर कोर्ट के नियम 2023

किन मामलों में लेबर कोर्ट में केस दायर किया जा सकता है? In which cases the case can be filed in Labor Court?

यह जानना बेहद बेहद आवश्यक है कि आप ऐसे कौन से मामले हैं। जिनके अंतर्गत Labour Court (श्रम न्यायालय) की सहायता ले सकते हैं। और संबंधित कंपनी के खिलाफ लेबर कोर्ट में केस कर सकते हैं।

  • बिना कारण कर्मचारी को नौकरी से निकाल देने पर
  • समय पर कर्मचारी को उसका वेतन ना देने पर
  • कर्मचारियों को उनके श्रम का उचित मूल्य ना देने पर
  • कर्मचारियों के हितों पर विचार अथवा उन पर ध्यान न देने पर
  • एक निर्धारित समय से अधिक समय तक कर्मचारियों से कार्य करवाने पर
  • क्षमता से अधिक कार्य करवाने पर
  • इसके साथ ही और भी कई प्रकार के शोषण है। जो कर्मचारियों के साथ किए जाते हैं। उनकी भी शिकायत लेबर कोर्ट में में कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही भारतीय संविधान के अनुच्छेद 23 में और अधिक शोषण के विरुद्ध अधिकार के बारे में बताया गया है।

लेबर कोर्ट में शिकायत करने से पहले ध्यान देने योग्य बातें। लेबर कोर्ट के नियम 2023 –

यदि आप किसी कंपनी के खिलाफ लेबर कोर्ट में शिकायत करना चाहते हैं। तो आप Labour Court (श्रम न्यायालय) में शिकायत करने से पहले नीचे बताई जा रही बातों का ध्यान रखें। ताकि आपको कोर्ट में केस करने और केस जीतने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े –

  • आपके पास कंपनी फर्म अथवा फैक्ट्री में काम करने का प्रमाण होना चाहिए। जैसे कि कंपनी से कंपनी से मिला हुआ नियुक्त पत्र।
  • आप जहां काम करते हैं। वहां कितने समय तक काम किया इस प्रमाण।
  • यदि नियुक्त होते समय कोई अग्रीमेंट हुआ है। तो उसकी जानकारी और कॉपी आपके पास होनी चाहिए।
  • नियुक्ति के समय आप को कितना वेतन मिलना तय किया गया था।
  • इसके साथ ही आपके साथ श्रम न्यायालय में जरूरत पड़ने पर गवाही देने के लिए दो व्यक्ति भी होने चाहिए। जो आपके पक्ष में गवाही दे सके।

यह भी जानें –

लेबर कोर्ट में केस करने से पहले क्या करें? What to do before filing a case in the labor court?

लेबर कोर्ट में केस करने से पहले आपको अपनी कंपनी, फर्म अथवा फैक्ट्री जहां पर आप काम कर रहे हैं। वहां के उच्च अधिकारी अथवा मालिक को लिखित रूप में में शिकायत पत्र दे। साथ इसकी एक कॉपी अपने पास भी रखें। यदि वह आपकी समस्या का समाधान ना करें तब आगे बढ़े –

कंपनी का मालिक उच्च अधिकारी आपकी बात नहीं सुने तो क्या करें?

अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि कर्मचारी द्वारा कंपनी के उच्च अधिकारी और मालिक को लेकर शिकायत करने पर भी किसी प्रकार की सहायता नहीं की जाती है। कर्मचारी की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है। तो ऐसी स्थिति में कर्मचारी को चाहिए।  कि वह संबंधित थाने में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराएं।

संबंधित थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने पर भी पुलिस कुछ ना करें। या शिकायत लेने से मना करे, तब क्या करें?

यदि आप संबंधित थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश करते हैं। लेकिन पुलिस या तो आप की शिकायत दर्ज नहीं करती है। अथवा शिकायत दर्ज करने के बाद भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं करती है। तो ऐसी स्थिति में पीड़ित कर्मचारी को एक लिखित प्रार्थना पत्र एसपी को देना चाहिए।

यदि एसपी शिकायत दर्ज करने से मना करें तब क्या करें?

कई बार देखा गया है कि एसपी के पास शिकायत दर्ज कराने जाते हैं। तो एसपी शिकायत दर्ज करने से मना कर देतें हैं। ऐसी स्थिति में पीड़ित कर्मचारी के पास एक ही रास्ता है, कि वह आगे बढ़कर न्यायालय का मैं किस करें। और अपने खिलाफ हुए शोषण का न्यायालय से न्याय प्राप्त करें। इसके लिए कर्मचारी संबंधित मामले के लिए श्रम न्यायालय में किसी अधिवक्ता की मदद से मुकदमा दर्ज करा सकता है।

लेबर कोर्ट में शिकायत करने के पश्चात की जाने वाली वाली प्रोसेस –

Labour Court (श्रम न्यायालय) में शिकायत करने के पश्चात आपको निम्नलिखित प्रोसेस होती है –

  • लेबर कोर्ट में शिकायत करते समय आपको अपनी नौकरी से संबंधित सभी दस्तावेजों को साथ में लाना होता है। ताकि आप कोर्ट में साबित कर सके कि आप संबंधित कंपनी में कार्य करते थे।
  • न्यायालय में शिकायत करने पर आपके द्वारा की गई शिकायत दर्ज करके एक शिकायत प्रति आपको प्रदान की जाएगी। साथ ही एक नोटिस कंपनी को भी भेजा जाएगा।
  • समय पड़ने पर आपको और संबंधित कंपनी को न्यायालय के उच्चाधिकारियों द्वारा न्यायालय में बुलाया जा सकता जा सकता है।
  • जहां पर आपको अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।
  • न्यायालय में उपस्थित होने पर आपकी और संबंधित कंपनी दोनों की बातें सुनी जाएंगी। और आपके द्वारा की गई शिकायतों का समाधान किया जाएगा।
  • दोनों पक्षों की बातें सुनने के पश्चात न्यायालय द्वारा अपना अंतिम निर्णय सुनाया जाएगा। जिसको कंपनी द्वारा अनिवार्य रूप से मानना होगा।

कर्मचारियों के हित में लाए गए अधिनियम –

भारत में कर्मचारियों के साथ हो रहे शोषण एवं परेशानियों को देखते हुए भारत सरकार द्वारा समय-समय पर कर्मचारियों के हित में कानून बनाए गए हैं। अब तक कर्मचारियों के हित में बनाए गए कानून इस प्रकार हैं –

  1. औद्योगिक विवाद अधिनियम – 1947
  2. औद्योगिक रोज़गार (स्थाई आदेश) अधिनियम – 1946
  3. न्यूनतम मज़दूरी अधिनियम – 1948
  4. मज़दूरी संदाय अधिनियम – 1936 – (खदान, महत्वपूर्ण बन्दरगाह और वायु परिवहन सेवाएँ)
  5. ठेका श्रम (विनियमन एवं उन्मूलन) अधिनियम – 1970
  6. प्रसूति लाभ अधिनियम – 1961
  7. बाल श्रम (निषेध एवंविनियमन) अधिनियम – 1986
  8. रेलवे कर्मचारियों के लिए रोज़गार के घंटे संबंधी विनियमन
  9. बोनस संदाय अधिनियम – 1965
  10. उपदान संदाय अधिनियम – 1972
  11. समान पारिश्रमिक अधिनियम – 1976
  12. अन्तर राज्यीय प्रवासी श्रमिक (रोज़गार एवं सेवा शर्त विनियमन) अधिनियम – 1979
  13. भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक (रोज़गार एवं सेवा शर्त विनियमन) अधिनियम – 1996

भारत में लेबर कोर्ट कहां पर है? Where is the labor court in India?

देश में अलग अलग जगह पर लेबर कोर्ट की व्यवस्था की गई है। देश में स्थिति प्रमुख लेबर कोर्ट निम्नलिखत जगह पर हैं –

दिल्लीजबलपुर (मध्यप्रदेश)
आसनसोल (पश्चिम बंगाल)चंडीगढ़ (पंजाब)
कानपुर (उत्तरप्रदेश)गुवाहाटी (असम)
लखनऊ (उत्तरप्रदेश)कोलकाता (पश्चिम बंगाल)
हैदराबाद (आंध्रप्रदेश)अहमदाबाद (गुजरात)
मुंबई (महाराष्ट्र)नागपुर (महाराष्ट्र)
धनबाद (झारखंड)चेन्नई (तमिलनाडु)
जयपुर (राजस्थान)बैंगलोर (कर्नाटक)

इसके साथ ही प्रमुख लेबर कोर्ट और उनकी सम्पर्क डिटेल्स के लिए यहाँ क्लीक करें

लेबर कोर्ट हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 18001800999

लेबर कोर्ट में ऑनलाइन कंप्लेंट कैसे करें? How To Complaint In Labour Court Online –

किसी भी कर्मचारी के साथ किसी भी प्रकार का यदि कोई शोषण किया जाता है। तो उसकी शिकायत कर्मचारी Labour Court (श्रम न्यायालय) में कर सकते हैं। लेबर कोर्ट में ही ऐसी शिकायतों का निपटारा किया जाता है। सही समय पर कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने और समय की बचत करने के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन भी कंप्लेंट करने की व्यवस्था की गई है। आप नीचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

labour-court-kya-hai-labour-court-me-complaint-kaise-kare-2-5974622
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा। इस फॉर्म में पूछी जा रही सभी आवश्यक जानकारी सही सही भरना होगा।
  • सारी जानकारी भरने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे। आपकी शिकायत सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगी। और आपको एक कंप्लेंट नंबर भी प्रदान कर दिया जाएगा। जिसके माध्यम से आप कभी भी अपनी शिकायत की स्थिति को चेक कर सकते हैं।

श्रम न्यायालयों की सूची एंव लेबर कोर्ट हेल्पलाइन नंबर, कांटेक्ट डिटेल्स – Labor Court Helpline Number, Contact Details

क्र.सं.केन्द्रीय सरकार औद्योगिक अधिकरण कम श्रम न्यायालय
1.श्री आर.के.सरन,
केन्द्रीय सरकार औद्योगिक अधिकरण कम श्रम न्यायालय नं.1, श्रम भवन, मुरली नगर, जगजीवन नगर, धनबाद -826003 फोन नं. 0326-2221010
2.श्री किशोरी राम,
केन्द्रीय सरकार औद्योगिक अधिकरण कम श्रम न्यायालय नं.2, श्रम भवन, मुरली नगर, जगजीवन नगर, धनबाद -826003 फोन नं. 0326-2230351 फैक्स:0326-2224516
3.श्री आर.
बी. पाटले, केन्द्रीय सरकार औद्योगिक अधिकरण कम श्रम न्यायालय, मकान नं. 1230, गोल बाजार, वाइट टावर, जबलपुर-482002 फोन/फैक्स:0761-2414965
4.शुबेंद्र कुमार
केन्द्रीय सरकार औद्योगिक अधिकरण कम श्रम न्यायालय, श्रम भवन, एटीआई कैम्पस, उद्रयोग भवन, कानपुर -208005 फोन/फैक्स:0512-2214642
5.केन्द्रीय सरकार औद्योगिक अधिकरण कम श्रम न्यायालय, करकरडूमा कार्ट काम्पलैक्स, कमरा सं. 38, ब्लाक-ए, दिल्ली-110032 फोन:011-22382360
6.श्री प्रमोद कुमार मिश्रा,
केन्द्रीय सरकार औद्योगिक अधिकरण कम श्रम न्यायालय, बिल्डिंग 314, श्रीपाली, आसनसोल-713304 फोन: 0341-2282533 फैक्स: 0341-2281685
7.श्री एस.पी. सिंह,
केन्द्रीय सरकार औद्योगिक अधिकरण कम श्रम न्यायालय नं.1, दूसरी मंजिल, प्रेस बुक डीपो बिल्डिंग, सैक्टर-18, चंदीगढ-160017 फोन:0172-2784556
8.श्री डी.एस.रे,
केन्द्रीय सरकार औद्योगिक अधिकरण कम श्रम न्यायालय, 20-बी, अबदुल हमीद स्टीट, ब्लाक-आई(एच), पहली मंजिल, कोलकाता-700069 फोन: 033-22482482 फैक्स: 033-22623062
9.एस.पी. मल्होत्रा,
केन्द्रीय सरकार औद्योगिक अधिकरण कम श्रम न्यायालय नं.1, पहली मंजिल, श्रम रक्षा भवन, प्रियादर्शनी ऑफिस के पीछे, पूर्वी एक्सप्रेस हाइवे साइन, मुम्बई-400022 फोन:022-22055097
10.श्री के.के. भाउसाहेब,
केन्द्रीय सरकार औद्योगिक अधिकरण कम श्रम न्यायालय नं.2, दूसरी मंजिल, श्रम रक्षा भवन, प्रियादर्शनी ऑफिस के पीछे, पूर्वी एक्सप्रेस हाइवे साइन, मुम्बई-400022 फोन:022-24056667
11.श्री भरत भाण्डेय,
केन्द्रीय सरकार औद्योगिक अधिकरण कम श्रम न्यायालय, सीजीओ काम्पलैक्स, केन्द्रीय सदन, ब्लाक-बी, पहली मंजिल, सैक्टर-10, विद्रयादरनगर, जयपुर फोन/फैक्स:0141-2233728
12.श्री जे.पी. चान्द,
केन्द्रीय सरकार औद्योगिक अधिकरण कम श्रम न्यायालय, पहली मंजिल, सिविल लाइन्स, नागपुर-420001 फोन/फैक्स: 0712-2552593
13.राकेश कुमार
केन्द्रीय सरकार औद्योगिक अधिकरण कम श्रम न्यायालय, केन्द्रीय भवन, आठवी मंजिल, हॉल नं.1, सैक्टर-एच, अलीगंज, लखनउ, उत्तर प्रदेश-226012 फोन/फैक्स: 0522-2323901.
14.एस.एन. नवलगुंड,
केन्द्रीय सरकार औद्योगिक अधिकरण कम श्रम न्यायालय, श्रम सदन 3 क्रास, 3 मेन(एफ टी आई कैम्पस) IIफेस, यसवंतपुर, तुमकुर रोड, बैगलोर-560022 फोन/फैक्स:080-23474404
15.श्री प्रदीप कुमार
केन्द्रीय सरकार औद्योगिक अधिकरण कम श्रम न्यायालय, एच-24, परिजाता, जयदेव नगर, नागेसवर टांगी लेविस रोड, भूवने वर-751002 फोन/फैक्स: 0674-2433517
16.श्री हरबंश कुमार सक्सेना
केन्द्रीय सरकार औद्योगिक अधिकरण कम श्रम न्यायालय नं.2, करकरडूमा कार्ट काम्पलैक्स, कमरा सं. 33, ब्लाक-ए, दिल्ली-110032 फोन:011-22482482/22304881
17.श्री एल.सी. डे,
केन्द्रीय सरकार औद्योगिक अधिकरण कम श्रम न्यायालय, महेश चन्द महाजन बिल्डिंग, एच सी रोड, जुरपुरीचंत, उजान बाजार, गुवहाटी-781101 फोन/फैक्स: 0361-2608257
18.श्री बी.के. सिन्हा,
केन्द्रीय सरकार औद्योगिक अधिकरण कम श्रम न्यायालय, बी ब्लाक, 7वी मंजिल, मल्टी स्टार्ड बिल्डिंग, लाल दरवाजा, अहमदाबाद-380001 फोन/फैक्स: 079-25505506
19.श्री डी. वल्लीभान,
केन्द्रीय सरकार औद्योगिक अधिकरण कम श्रम न्यायालय, 38/377 ए-2, करिथाला लेन, करस्का रोड, अरनाकुलम, कोचिन-682016 फोन/फैक्स: 0484-2312466
20.श्री केवल कृष्ण,
केन्द्रीय सरकार औद्योगिक अधिकरण कम श्रम न्यायालय नं.2, तीसरी मंजिल, प्रेस एक्टेन्सन बिल्डिंग, सैक्टर-18 ए, चंदीगढ-160017 फोन:0172-2728108
21.श्रीमती एम.वी. लक्ष्मी
केन्द्रीय सरकार औद्योगिक अधिकरण कम श्रम न्यायालय, एम-2, ब्लॉक मनोरंजन कम्पलैक्स, एम.जे. रोड, हैदराबाद-500001, फोन/फैक्स: 24657379
22.श्रीमती के.पी. प्रसन्नाकुमारी
केन्द्रीय सरकार औद्योगिक अधिकरण कम श्रम न्यायालय, पहली मंजिल, बी ‘विग’ 26, हेडोज रोड, चैन्नई-600006 फोन-044-28262090, फैक्स: 044-28252402

केंद्रीय श्रम सेवा अनुभाग और उनके कार्य –

सौंपे गए कार्य की मदे अन्य सूचना
1.केन्द्रीय सरकार औद्योगिक अधिकरण कम श्रम न्यायालय की स्थापना1.अनुभाग का नाम-सीएलएस-II, कमरा नं. 609, दूरभाष: 23473320, आटो:2320
2.केन्द्रीय सरकार औद्योगिक अधिकरण कम श्रम न्यायालय के पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति2.अधिकारियों का चैनल अनुभाग अधिकारी – श्री टी.आर. परनामी
अवर सचिव – श्री संतोष कुमार सिंह निदेशक – श्री चानण राम
संयुक्त सचिव – श्री ए.सी.पाण्डेय सचिव – श्रीमती गौरी कुमार

श्रम एवं रोजगार मंत्री – श्री नरेन्द्र सिंह तौमर

3.पीठासीन अधिकारियों के वेतन निर्धारण
4.केन्द्रीय सरकार औद्योगिक अधिकरण कम श्रम न्यायालय से संबंधित प्रशासनिक एवं अन्य मामलों को देखना
5.केन्द्रीय सरकार औद्योगिक अधिकरण कम श्रम न्यायालय से संबंधित बचत अनुमान संशोधित अनुमान एवं अंतिम अनुमान को बनाना।
6.केन्द्रीय सरकार औद्योगिक अधिकरण कम श्रम न्यायालय में लंबित मामलें/प्रार्थना-पत्रों की मासिक निगरानी करना।
7.समय-समय पर पीठासीन अधिकारियों की बैठक आयोजित करना।
8.संसदीय प्रश्न एवं सांसदों से प्राप्त पत्रों को देखना।
9.कोर्ट केस।
10.आरटीआई केस

क्या ऑनलाइन लेबर कोर्ट में शिकायत कर सकते हैं?

आप घर बैठे ऑनलाइन लेबर कोर्ट में शिकायत कर सकते हैं ।

दिल्ली में लेबर कोर्ट कहां पर है?

दिल्ली लेबर कोर्ट का ऐड्रेस – Rouse Avenue Courts Complex, Near Bal Bhawan, Pandit Deen Dayal Upadhyaya Marg, ITO New Delhi 110002 है ।

लेबर कोर्ट में केस कब तक चलता है?

आमतौर पर लेबर कोर्ट में केस 1 हफ्ते के अंदर कर दिया जाता है । लेकिन अगर केस को CCMA/बार्गेनिंग काउंसलिंग के पास भेजा जाता है तो ऐसे केस 6 से 7 हफ्ते तक भी चल सकते हैं ।

लेबर कोर्ट में शिकायत करने की वेबसाइट कौन सी है?

लेबर कोर्ट में शिकायत करने की वेबसाइट – https://labour.gov.in/hi/labour-welfare है।

उत्तर प्रदेश लेबर कोर्ट हेल्पलाइन नंबर क्या है?

उत्तर प्रदेश लेबर कोर्ट हेल्पलाइन नंबर 0522-2323901 (लखनऊ) है ।

बिहार लेबर कोर्ट हेल्पलाइन नंबर क्या है?

बिहार श्रम संसाधन विभाग Bihar Helpline Number : 9471866832 है ।

दिल्ली लेबर कोर्ट हेल्पलाइन नंबर क्या है?

दिल्ली लेबर कोर्ट हेल्पलाइन नंबर /फोन नंबर : 011-22382360 है ।

राजस्थान लेबर कोर्ट हेल्पलाइन नंबर क्या है?

राजस्थान लेबर कोर्ट हेल्पलाइन नंबर फोन/फैक्स : 0141-2233728 है ।

जयपुर में लेबर कोर्ट कहां पर है?

जयपुर लेबर कोर्ट का एड्रेस – केंद्रीय सरकार औद्योगिक अधिक्रमण श्रम न्यायालय, सीजीओ कंपलेक्स, केंद्रीय सदन, ब्लॉक बी, पहली मंजिल, सेक्टर 10, विद्रयादर नगर जयपुर (राजस्थान)

मध्य प्रदेश लेबर कोर्ट हेल्पलाइन नंबर क्या है?

मध्य प्रदेश लेबर कोर्ट हेल्पलाइन नंबर, फोन नंबर : 0326-2221010 (धनवाद) है ।

गुजरात लेबर कोर्ट हेल्पलाइन नंबर क्या है?

गुजरात लेबर कोर्ट हेल्पलाइन नंबर 079-25505506 (अहमदाबाद) है ।

लखनऊ लेबर कोर्ट हेल्पलाइन नंबर क्या है?

लखनऊ लेबर कोर्ट हेल्पलाइन नंबर 0522-2323901 है ।

महाराष्ट्र लेबर कोर्ट हेल्पलाइन नंबर क्या है?

महाराष्ट्र लेबर कोर्ट हेल्पलाइन नंबर 022-22055097 है।

लेबर कोर्ट में कौन से केस जाते हैं?

लेबर कोर्ट में किए जाने वाले केस श्रमिक मजदूरों से संबंधित होते हैं जैसे : बड़े पैमाने पर छंटनी और अनुचित श्रम प्रथाओं, स्वचालित रूप से अनुचित बर्खास्तगी, हड़ताल और तालाबंदी, ट्रेड यूनियनों, सामूहिक सौदेबाजी आदि|

तो दोस्तों यह थी  Labour Court (श्रम न्यायालय) के बारे में पूरी जानकारी। Labour Court Kya Hai? Labour Court Me Complaint Kaise Kare? श्रम न्यायालय क्या है? आर्टिकल के माध्यम से आपको लेबर कोर्ट के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है। लेकिन किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही करने से पहले आप किसी अच्छे वकील से सलाह जरूर लें। ताकि आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। साथ ही यदि आप कोई आर्टिकल अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। और किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे।। धन्यवाद।।

प्रवेश कुमारी

मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Comments (123)

      • मुझे अभी नेक्स्ट मंथ जहा पे में वर्क करता था वहा से मुई निकल दिया हैं वहा का मेरे पास कोई प्रूफ नहीं है कि में वहा काम करता था या नहीं वहा का ऑफर लेटर दिया नहीं गया अब मेरी 1month की सैलरी नहीं दे रहे हैं क्या करू में

        Reply
  1. Sir,. Main aur mere sath 15 mazdooro ne ek aadmi k Ghar
    bnane kaa kaam Kiya lekin ab kaam hone k baad wo hme hmari mazdoori k RS . Nhi de RHA hai ….hame Kya krna chahiye

    Reply
    • Sir ham 5 log h jaypur me Suresh Sharma ke ghar pe titas ka kam kiy our hamare uspar 19/6/2021 tak 90000rupey nikalte h pese magane par ghali deta h our marne ki dhamki de raha h hamre rum par ata h ham kya kare samj me Nani araha

      Reply
  2. सर जी आप का सुझाव अच्छा है लेकिन अगर कोई संस्था लडको से काम करवा रहा है और उस लड़के के पास कोई id न हो तो वो कोर्ट केस कैसे करे
    जैसे की up के मण्डी समिति मे जो धर्म काँटे लगे है उस पर जितने लड़के काम कर रहे है उनके पास कोई id नही है और जो सेलरी मिलता है एक लड़के के खाते मे भेज दिया जाता और सब आपस मे बाट लेते है उन्हे न तो कोई epf मिलता और न ही कोई सुबिधा

    Reply
  3. sir mai morexa security me kam karta tha mera suparwaijar mujhe presar de jar ovar taim par rokta tha
    aaj meri tabet na theek hone ke karan ovar taim rukne se mna kiya to novkari se nikal diya
    Date 10/09/2019
    a

    Reply
  4. Dear my sir
    Sir mera name adarsh singh premi h or me ek company me kam karta hu mere sat bhut badha dhokha kar rahe sir me is company kam se kam mujhe 3 se 4 years ho chuke h mujhe pahile manager Bali uniform dete rage ab ye kah rage h ki ap dhusri uniform le lo or meri salary bhe com bhadate or mujhe bhedbhau karte h sir or ap hi batao kya kari sah

    Reply
    • सर मेरा नाम वसीम खान मैं एनसीआरटीसी kec कंपनी गाजियाबाद में काम करता था सर मैं जनवरी 2021 में लगा था और जुलाई तक काम किया लेकिन हमें जून तक कि पैसे मिले और जुलाई का पैसा नहीं दे रहे हैं और सर हमें निकाल दिए और हमसे फाइनल लेटर पर साइन भी करवा लिया कहते हैं कि आपका पेमेंट अकाउंट में आ जाएगा उनसे जब पैसे आए नहीं तो हम कई बार जाकर साहब से कंप्लेंट किए लेकिन कोई सुनवाई नहीं सुनवाई नहीं हुआ सर कंपनी में साहब लोगों से मैंने बात किया था उन्होंने कहा तुम्हारे पैसे दिला दीजिए उनका नाम है पंकज शर्मा भटनागर साहब राकेश साहब अजय कटारिया राम कुमार सुभाष चंद्र इन सब लोगों से हमने बातचीत किया लेकिन किसी ने साहब हमारा पैसे नहीं दिलाए

      Reply
  5. Sir muje 2005 se avhi tak kam karte ho gya hai abhi tak ek hi company Group me alag alag tin jaghah per vheja hai lekin mere pass transfer ka paper nahi hai kya main Laber cort me ja Sakta hun salah dene ki kripa kiren

    Reply
  6. सर मेरा नाम विजय पिता शंकर लाल है मे वर्ष 2009 मे एक बिजली ठेकेदार के पास काम करता था एक दिन बिजली का काम करते समय मुझे कंरट लगा और मे खंबे से गिर गया और मेरी रिड़ कि हडी टुट गयी और डाक्टर ने भी कह दिया अब तुम कभी चल नही पाओ गे मेने उजैन मध्यप्रदेश श्रम कोर्ट मे ठेकेदार और बिजली कंपनी पर केस कर दिया मुझ आज मेरे वकिल ने 2 महीने बाद बताया कि कोर्ट ने तुमहारा केस 30 जुलाई को खारिज कर दिया अब मे किया करु मो 9993120698

    Reply
  7. Hi sar mi Santosh pansare Shankala Realtors company made office boy manun 2008 te 2018 job kart hoto pagar 2/3 mahine let det manun jab sodla tar companyne maza 3 varshacha bons v 10 varshachai gachuti denyas nakar dila manun Mi Lebar office made complete Keli tar companyne mala fakt 2 varshacha bons v rahilela pagar dila 1 varshacha bons gachuti denyas nakar dila sarkari kamagar Adhikari yani mala cortat jayala sagitle Pan sar mazi yevdi parstiti nahi ki cortat jaun kes ladhu shakel manun mi aapyakde salla magt yavr dusara Marg sanga jite mala nay milel ani je kamagar Kam kart nahit tyancha pf kapla jayacha aani mi 10 varsh job Karun mala PF lab denyat aalela nahi piz mala nay kute milel

    Reply
  8. Hii sar m mohit kumar job karta hu jo ki meri company ka name luxura enterprises.pvt.ltd.h mujhe 1 year 7 month ho gaye ab tak bonus nai mela meri vinti h ki karvayi kare mujha गोप्णीये rakhe meerut

    Reply
    • फिर आप डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सभी सबूतों के साथ सम्बंधित व्यक्ति के खिलाफ केस फाइल कर सकतें हैं.

      Reply
      • सर मैं आदित्य बिरला इंसुलेटर लिमिटेड तीसरा जिला हुगली पश्चिम बंगाल मैं काम करता हूं सर मेरी कंपनी ने हमारे साथ हमारे 200 साथियों को बिना कारण बिना कुछ बताए 2 साल से काम पर से निलंबित कर रखा है और वापस काम पर भी नहीं ले रहा है और ना ही हमें कोई भक्ता दे रहा है परिस्थिति यहां तक है की बहुत से हमारे साथी भूखा मर रहा है और कंपनी वापिस काम पर रखने से बच रहा है पूछने पर कोई जवाब भी नहीं देता हम लोग बहुत परेशान हैं आप ही कुछ बताइए इसका क्या रास्ता है

        Reply
  9. Sir mai ek company me kaam Karta tha company ke owner ne mujhe nikal diya ab mai unse salary ka bol rha hun to de nhi rhe mai phone krta hun to call pick nhi krte mai legally isme kya kr skta hun

    Reply
  10. Sir.. Me school me dance teacher hu… 3 Saal se Jaipur ke tiny tots school me job kar rahi hu…. Mere school ki principal ne mujhe bina inform kiya school se nikal diya or march ki payment bhi nhi Di…. To sir uske liye me kya karu sir… Pls guide me

    Reply
    • स्कूल निजी है। बिना इंफॉर्म किये यदि उसने सेवा समाप्त की है। तो स्कूल प्रबंधन के पास कोई आधार भी होगा। बिना ठोस रीजन के वो आपको नहीं निकलेगा। सबसे पहले आप स्कूल से सेवा समाप्ति के लिखित रीजन पूछें। साथ ही सेवा समाप्ति की तिथि तक के वेतन की मांग करें। यदि स्कूल उतना वेतन नहीं दे रहा है तो आप जिले के शिक्षा अधिकारियों के पास लिखित शिकायत दर्ज करा सकती हैं

      Reply
    • Sir mera decoretinos ka kam he men ne 1 wedding wale farm men kam keya he woh Malik mera hisab nahi kara or mere pas os ka koy agriment nahi or who kehta he ki mera kam khrab kardiya mera mall ka pesa dedu men keya karu mere pas meri lewr he jis ne kam keya h ab men keya karu mera pesa 3lakh see 4 lakh ka hesab he baki bataw men keya karu or mere ko lebar paresan karti he

      Reply
  11. Aadrneeya shriman mera naam shyam dutt hai mera sawal ye hai ki yadi hamko naukri se nikal diya jata hai to kya pichhle kai saalon se kaam kar rahe vyakti ko apna hisab lene ke liye bhi case ladkar kai salon tak case ka intjar karna padega ya hisab turant mil jayega 8375969079

    Reply
  12. श्रीमान जी क्या हिसाब लेने के लिए भी कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ेंगे 13 साल से 1 ही कंपनी में काम कर रहा हूं कोराना के बहाने नौकरी से निकाल दिया है और कोई हिसाब नहीं दिया है 2016 से बोनस भी रोक रखा है कृपया बताइए बिना कोर्ट के चक्कर लगाए हिसाब मिल सकता है या नहीं लेबर कोर्ट का हाल तो सबको पता ही है अपनी मर्जी से मालिक हिसाब नहीं देगा क्या करू

    Reply
  13. मै ड्राईवार हू और मेरा पेमेन्ट मालिक के पास 22000बाकी है और देने मे आना कानी करता है

    Reply
  14. SIR HM OUTSOURCE K DWARA GOVT VIBHAAG M KAAM KR RAHE HAI HAMARI JAN KI SALARY SE 18 % GST CUT KR DIYA GAYA .KYA YE SAHI HAI?? MAY M COMPNY KA TENDER SAMAAPT HO GAYA AUR GOVT K DWARA AB TK KISI KO NEW TENDER NAHI DIYA GAYA HAI KYUKI TENDER BAAR BAAR CANCEL KR DIYA JATA HAI .MAY SE ABHI TK HM DEPARTMENT M RAAT DIN KAAM KR RAHE HAI .SALARY KA KUCH NAHI PTA JISKO BHI NEW TENDER MILEGA WO HAMARI BACK SALARY DEGA KI NAHI AUR KB TK TENDER MIEGA SIR HM APNI SALARY K LIYE KYA KR SKTE HAI.

    Reply
  15. Manoj kumar 13 November 201९ ko accident ho gaya tha Aankh kharab ho gai company main company balance baat kar dena baat karne ke liye Raji Nahin Hai Himgiri automobiles Mohan Nagar Ghaziabad Uttar Pradesh Abhi Tak Nahin Mili Nahin

    Reply
  16. Hello sir
    मै मितेश कुमार निषाद so नरोत्तम निषाद
    स्वरोजगार के प्रति कार्य करता हूं
    प्रति वर्ष 4 से 5 लोगो को रोजगार देने का कार्य करता हूं
    Lockdown के तहत एक ठेकेदार से PWD के अन्तर्गत पुताई का कार्य 2 जुलाई से 30 ऑक्टबर तक 10 लोगो ने कार्य किया बोला गया था कि दिवाली से पहले पेमेंट मिल जाएगा
    लेकिन आधा पेमेंट ही दिया बाकी शेष पेमेंट ना देना का जिद कर रहा है
    9 लोगो का देना पेमेंट अभी कबी है 145845 इतना पेमेंट नहीं दिया है
    प्लीज़ हेप्ल मी सर
    मै कॉन्टेक्ट न. 8349683098

    Reply
  17. महोदय..
    मैं एक रीटेल कंपनी में कार्य कर रहा हूं वहा 9 घंटे की शिफ्ट है.. कृप्या मुझे बताए कि रीटेल कंपनी मे कितने घंटे की शिफ्ट होती हैं और लंच का समय कितना होता है.. आपकी अति कृपा होगी… धन्यवाद..
    नाम : रणजीत
    जिला : मेरठ
    राज्य : उत्तर प्रदेश

    Reply
  18. Sir ma mp ma kaam karta tha sir mare salary nhi mile ma kya karu 28/03/2020 ko ma apna ghar gya tha fir mana call kiya too bo bol raha the ki koi salary nhi mil rahe ab tak salary nhi mile ma kya karu tomar builder contractor mp gwailor grader helper tha

    Reply
  19. Me noida sector 10 c-189 card2connect
    Me job krti hu Sunday warking krate h agr nhi gye to salry diducation krte h or abi up me lockdown nhi h but company ne 1 week ki chutti di h but 1 week ki salry diducation kr rhy h chutti kise ki financial problems bi dekhni chaye plz.. thodi help kro koi

    Reply
  20. महोदय महाशय,
    मेरा नाम अजय कुमार दे है! मै बोकारो शहर चास का रहने वाला हूँ। मै आज से 3 माह पहले जनवरी मै एक (आइ टी सी कम्पनी) के डिस्ट्रीब्यूटर जिनका नाम (श्री सेल्स ) हैं ओर मालिक का नाम (मुकेश अग्रवाल)है जो कि उसी शहर मै हैं।
    मै वहां काम करता था पर वहां के मालिक के खराब व्यवहार के लिए छोड़ना पड़ा ।
    फिर मैनै अपना एक सब्जी का दुकान खोला ओर कुछ दिन दुकान किये,पर उस पर मुझे बहुत घाटा लगा।
    फिर एक महिने बाद मुझे पता चला कि जंहा मै पहले काम करता था उस डिस्ट्रीब्यूटर के कम्पनी ने उसी शहर मै एक ओर नये एरिया में अपना नया डिस्ट्रीब्यूटर खोला है। ओर पता चला कि उस नये डिस्ट्रीब्यूटर के मालिक भी अच्छे हें तो मै उस नये डिस्ट्रीब्यूटर के मालिक से मिला ओर काम शुरू किया एक दिन काम भी किये, पर जैसे ही मै दुसरे दिन गया काम पे गया तो पता चला कि।
    जंहा मै पुराने डिस्ट्रीब्यूटर मै काम करता था वहां के मालिक ने कम्पनी को ई मेल एवम फोन करके बोले हैं कि मै नये एरिया के नये डिस्ट्रीब्यूटर मै काम नहीं कर सकता है ओ अगर काम करना चाहता है तो मेरे पास काम करेगा नहीं तो नहीं करेगा।, उस नये डिस्ट्रीब्यूटर मै मै अजय कुमार दे को काम करने नहीं दूंगा
    तो उस नये डिस्ट्रीब्यूटर मै मुझे काम नहीं मिला ।
    फिर मै उस पुराने डिस्ट्रीब्यूटर के मालिक से मिला ओर पुछा आप क्यु ऐसा कर रहे तो उनहोंने बताया तुमको मेरे डिस्ट्रीब्यूटर का सारा काम आता है,तुम उन्हें सिखला के मुझसे भी आगे कर दोगे।
    इसलिए मै तुमहारा उस नये डिस्ट्रीब्यूटर मै जोइनिग करने नहीं दूंगा। तुमहे काम करना है तो मेरे पास करों नहीं तो अपना सब्जी बेचो।
    पर मै उस पुराने डिस्ट्रीब्यूटर के मालिक के पास काम नहीं कर सकता वो आदमीयो को शोशन करके पैसे देते हैं इसलिए मैं वहां काम नहीं कर सकता।

    कृपया करके मेरा सहायता करने कि कृपया प्रदान करें कि मै किया करुँ ।।
    Please sir help me

    Reply
  21. यह मुरादनगर यूपी के प्रभात शर्मा हैं।
    मेरा फाथर यूपी रोडवेज में काम करता थे और 2008 में उसकी ड्यूटी पर मौत हो गई। हम उस समय डीएलसी मेरठ में एक केस छोड़ते हैं। क्या आप कृपया मुझे बता सकते हैं कि अब हम ऑनलाइन मामले की स्थिति कैसे जान सकते हैं।

    Reply
  22. Vikram solar capniy me ak thekedar hai security ka ase bol rha hai niche varg logo ko aapka waatasaap namer do me bheju

    Reply
  23. ઉપરોક્ત વિષય પરત્વેની આપની તા.૨૦/૦૪/૨૦૨૧ ની અત્રેની કચેરીને રજૂઆત અન્વયે આપશ્રીને જણાવવાનું કે, નીચે સહી કરનારે તા.૧૩/૦૮/૨૦૨૧ના રોજ સંસ્થા- SRG Housing Finance Ltd.ની રૂબરૂ મુલાકાત લઇ સંસ્થાની લઘુત્તમ વેનત ધારા, સમાન વેતન ધારા હેઠળ તપાસણી હાથ ધરેલ. જેમાં માલૂમ પડેલ ક્ષતિઓ અંગે સંસ્થાને તપાસનોંધ પાઠવેલ છે.

             વધુમાં, સંસ્થા દ્વારા બાકી લ્હેણુ ન ચૂકવવાના કિસ્સામાં આપશ્રીને યોગ્ય જણાઇ આવે તો ઔદ્યોગિક વિવાદ અધિનિયમ-૧૯૪૭ હેઠળ મજૂર અદાલત, અમદાવાદ ખાતે રિકવરી અરજી દાખલ કરી શકો છો.

    (P.G.Gajera)

    Government Labour Officer,

    Ahmedabad

    Reply
  24. Hi sir my chandan kumar mera pasa nahi da raha hai mare company lifeay bajaj insoranc ka kam karta tha ac repair ka delhi ncr ma please???? sir help me 80000 hazar ru rok rakha he 2 sal ho gaye sir aj ve bat hot he to kahata he ke da duga lakin data nahi time pa time la rahe hai 2sal sa mare sistar ka shadi he mujha pasa ka sakta jarurat he please???????????? sar

    Reply
  25. Hii
    Please suggest me.. I was working in Analog company past 5 months.. But he have not send me the salary from last 3 months.. He told me again nd again please wait I will send you.. Not picking my calls… Last 8th oct, i told him please send the date in written via email.. When you will send me the salary but he have not send me mail.. My 36000 salary is pending.. What should I do, please help me..

    Reply
  26. I am from Rajasthan. I worked in Nyavu Technology Company of Hyderabad. when I went to the village after completing the work, the owner of the company withheld my salary. Or now he is not even picking my phone. 6 is talking to me.

    Reply
  27. Sir I have worked in Mall 51 Gurgaon as a designated s/g on June 01 to 31. As a third party pay roll on behalf of ANG Security Service Pvt Ltd. Yet I didn’t receive my wages and we tortured and said that company has not yet paid the amount so how can we will pay your salary. Please help me to receive my wages which I have worked in Mall 51 Gurgaon Haryana. We have tried to complaint the police but they have refused. Please help us we are six members yet we don’t receive our salary.

    Reply
  28. Sir we have worked in Mall 51 Gurgaon Haryana on the month of June 01 to 31, yet we don’t receive our salary. We have worked as a third party pay roll on behalf of ANG Security Service Pvt Ltd. We tried to compaine the police to but they have refused to help us. Sir help us to receive our salary.

    Reply
  29. मैं उत्तराखंड गांव कनूरी का रहने वाला हूं हमको यहां काम करने के लिए 10 दिन के लिए बुलाया गया था अल्मोड़ा जिससे कि हमने पूरे 30 दिन काम किया और अब यह घर जाने का नंबर आता है तो यह ठेकेदार पैसे नहीं दे रहा और बोलता है कि मेरे पास किराए के लिए भी पैसे नहीं है मेरी साइट खाली करो यहां से जाओ जब पैसा आएगा तब मैं तुमको दूंगा हम दो-तीन दिन से भूखे प्यासे हैं ना यह पैसा दे रहा और ना ही हम को खाना खिला रहा हूं और रूम में से भी बाहर निकाल रहा है हमारा 30 दिन का इस पर कैसा है और यह बोलता है कि मैंने तुमको 50000 दे दिया 60000 दे दिया कोई पैसा नहीं दिया हम लोग परेशान हैं जिस ठेकेदार के पास काम करते हैं उस ठेकेदार का नाम विकास कुमार इसका नंबर है+91 63972 79546 अगर आप हमारी कोई सहायता कर सकते हैं तो कीजिए जल्दी हेल्प मी

    Reply
    • Pahle aap apne head officer ko likhit shikayat kare. Jab koi response n mile to legal action le. Shikayat ki ek copy apne pass surakshit jarur rakhe.

      Reply
  30. Sir mai microfinance me job kr rha tha but mujhe job se nikal diya gya but reliving letter nhi de rha hai company ke HR jiske wajah se meri job kahi nhi lag rha hai mai kya kru please needfull help

    Reply
  31. मेरा नाम उमाशंकर गुप्ता है, मैं 6 जून2019 से प्रधानमंत्री ग्रामीण कौशल योजना के igims संस्था में रिटेल ट्रेनर के पोस्ट पर कार्यरत हूँ, इस संस्था ने सुरुवात में जून से लेकर अक्टूबर तक सैलरी दिया, उसके बाद नवंबर दिसंबर जनवरी और फरवरी माह की तनख्वाह नही दी, फिर मार्च में लाकडाउन लग जाने से काम बन्द हो गया, लाकडाउन के बाद कंपनी ने फिर से हमे10 जनवरी2022 को काम पर 70% सैलरी के साथ वापस रखा और हमे ये आस्वस्थ कराया कि कम्पनी की दूसरी क़िस्त आने पर मेरी 3 महीने की बकाया राशि और मैं जो अभी काम कर रहा हूँ उसका बचा 30% सैलरी जोड़कर कम्पनी दे देगी, पर काम करने के बावजूद भी कम्पनी 70% सैलरी टाइम पर नही दे रही है, और तनख्वाह मांगने पर तनख्वाह न देने की बात करती है, इस कम्पनी में मैं काफी परेशान हो गया हूँ, और रिजाइन देना चाहता हूँ, पर डर इस बात का है कि मैं रिजाइन दे दूँ तो क्या फिर मैं कंपनी पर लेबर कोर्ट में जाकर कम्प्लेन कर सकता हूँ की नही, कृपया उचित मार्गदर्शन करें,
    umashankar5959@gmail.com

    Reply
  32. sir ji mai ek pvt school me principal ka pad par kam kiya hu 2020-21 ek sal ka vetan avi tak nahidiya hai jabki mai apna kam pura imandari se kiya hu sath hi JD offic me sikayat bhi kiya hu to bhi waha ka sanchalak nahide raha hai mai kiya karu ki vetan mil jaye

    Reply
  33. Sir mai swabhiman finance me kam krta hu aur is company me resign de diya to company keha rahi hai ki 1 mahine ka notice karo jabki join karate samay aisa kuchh nahi bataya gaya tha ki notice krna padega.

    Reply
    • jab joining hui to us time jo term and condition pr sign kiya hoga unke anusar hi aapko karna hoga.

      Reply
  34. महोदय ,
    मेरा पूर्व नियोक्ता नॉएडा उत्तरप्रदेश में है।
    मुझे उसने 1 महीने की सैलरी नहीं दी है।
    क्या मैं अपने नियोक्ता के विरुद्ध अपने गृह जिला जो की बिहार में है के डिस्ट्रिक कोर्ट में या
    अपने निकटतम लेबर कोर्ट (बंगाल या झारखण्ड में ) केस फाइल कर सकते हैं ?

    अपने जो लिंक शेयर किया है वो केंद्रीय कर्मचारी के लिए है।
    अगर कोई प्राइवेट कंपनी के विरुद्ध लेबर कोर्ट में केस करने का पोर्टल है तो बताये।

    Reply
  35. Sar mujhe job se nikal diya gya h our na to meri kuch bat suni nhi me bahut pareshan hu batao me kya karu
    company polymed h sector 59me h

    Reply
  36. Sar me kya karu mujhe job se nikal diya gya our na hi koi bat suni h campny ka nam polymed h our vha worker ki koi bat nhi suni jati h

    Reply
  37. सर मैं tata capital maicro finance.me काम करता हु सर कंपनी के द्वारा मुझे 25/4/22 को suspension लेटर जारी किए गए और रीजनल ऑफिस बुलाके पूछ ताछ किया गया उसके बाद मुझे घर पे जाने को बोल दिया की जब तक कोई जांच की रिजल्ट नही आयेगा आप घर पे रहिए। और आज 35.40. दीन हो गए कोई निष्कर्ष नहीं बताया गया है और कॉल करने पर HR कोई जवाब नही देते है । मुझे इस में क्या करना चाहिए।।

    Reply
  38. Dear sir,
    I left my last job and joined a new job without joining letter or appointment letter. Before joining i worked 2 days there as interview but after 10 day owner fired me.
    How can I get compensation from company.

    Reply
  39. Sir,
    Ham chittorgarh se hai ham chittorgarh me 8 mahilaein hai jo ICDS department mein 2009 se ak NGO ke dwaara Pracheta post per lage hue hai.2010 mein NGO ke dwara nikala jaa raha tha to hamne 2010 mein high court se stay liya hai tab se aaj tak is post per nokri ker rahe hai lakin hame 6500/-hi mil rahe hai.sir mein bhi divorcee mahila hu mere do bachche hai ab ghar chalane mein bahut mushkil hoti hai hame 2009 se hi 6500/-rs milte hai na koi TA. Na koi DA hamara pura field work hai kya kare sir hamara payment bhi 12 mahine tak nahi aata ham bahut pareshan hai.sir ham payment badhane ke liye case laga sakte hai kya.please koi maargdarshan dijiye me akeli hu do bachho ke sath ghar chalana bahut mushkil ho raha hai abb.🙏🙏

    Reply
    • आप किसी अच्छे वकील की सहायता लें वह आपको बारीकी से मामले को समझ कर कोई उचित सलाह देंगे ।

      Reply
  40. Sir main lebri karta hoon Maine ek thekedaar ke paas marble ka kaam kiya usne mere paise nahi diye, uska koi card nahi hai mere paas sirf mobile number hai, mujhe kya karna chahiye

    Reply
  41. Sir me healing tree hospital me kaam kar Tai ho moja 1.5 saal hoo gaya kaam kartya huaya aba Mena region daya deya h 30 Deen ka ka jesa me sa me. 10 Deen duty gaya ho or aba esa leya nhi jai rahai ho hospital staff Mosa jadai kaam karai Tai h me region pe ho esa leya or Mena aapne hesab kar na ko bola h to hospital wala bola rahya h scrity nhi milya hesba ho jaya gai sir mere scrity 10000 hospital walo pe h jesa Bo daya na sa man kar rahya h..mere wife bhi ose hospital me job kar tee h osa ka sat bhi same asaa he kar rahya h sir mere 9 month ke bati h ek sir please help me

    Reply
    • इसके लिए आप किसी भी कंपनी को बाध्य नहीं कर सकते हैं यदि सबको मिल रहा है आपको नहीं मिले तो आप हो कंप्लेंट कर सकते हैं लेकिन यदि किसी को नहीं मिल रहा है तो आप किसी कंपनी को किसी भी फेस्टिवल या अन्य इवेंट पर गिफ्ट या बोनस देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है ।

      Reply
      • सर मै पुरानी कम्पनी में 8साल से काम कर रहा था तो वो कम्पनी हर साल दिवाली पर बोनस देती थी अभी मेरी कम्पनी पिछले 1.5साल से चेंज हो गई तो इसको भी बोनस देने का हक है सैलरी भी समय पर नहीं मिलती है।
        मेरे साथ कई ओर कर्मचारी परेशान हे
        आप से अपील करता हूं सर की आप ही कुछ उपाय बताए।

        Reply
  42. Sir mai aapni loding gari chalata hu.mai om Engineering kampani me kaam Kiya Thora thora paise Diya karte the .kaphe din se payment nhi diya.payment 22900 Tak ho gya.ab na to phon uthta hai.no to baat Karta hai.payment Dene se mana kar rahe hai.unka supervisor mana kar rahe hai.paise Dene se.kya Karna chahiye please sir bataye.kya lever cot me kais Karna chahiye.

    Reply
  43. सर, मैं IOC carprotion Ltd India में 3 साल DGR सुरक्षा गाड़ का काम कर रहा हु ,पहले हम 8 किलोमीटर पैदल पाइप सुरक्षा के लिए लगाया गया था दो वर्ष तक 8 किलोमीटर तक ही डुयुटी करवाते थे, परन्तु अब 1 साल से 12 किलोमीटर डुयुटी कर दिया है परनतु हमारी सैलरी नहीं बढ़ाई सैलरी पुरानी पर ही काम करवा रहे हैं, क्या मैं लबर कोरट में अपनी सैलरी बढ़ाने के लिए जा सकता हु क्या ?

    Reply
  44. Sir, मैं IOCL India DGR सुरक्षा गाड़ का कार्य कराता हु सरकार की और से 4 छुटी़ 26 दिन डुयुटी नियम लागु है कम्पनी अधिक छुटियां पर रखती क्या मै इसके शिकायत कर सकता हु, सलाह देने कृपया करें।

    Reply
  45. Sir M Taraashna Finance company m 2year10 Month se kaam kar Raha ta branch manager ki post par Company me Mera parmition kardiya ta DRM ki post par magar Company m kuch galt senior te to mene unke saat kaam nahi karne ki mana kardi ti iske bad mene Mera notice 2 month ka Complete kar diya or aaj mujhe 20 din ho gaye h Company ka koi jawab nahi Aaya mujhe 45 din wait karne ka bola h tab tak m kisi Company m job nahi kar skta Company mere orginal Documents or Riliving letter nahi de rahi h or HR se abi tak koi jawab nahi mil raha h mene sab senior ko bata rakha h ab mujhe kya karna chahiye Aap bataoo 6377876781

    Reply
  46. Ser,me railway ki kampani me kam karta hu usme meri payment ek ek mahine rok ke dete he or peaf bhi nahi dete he to me kya kru

    Reply
    • आप इसकी कंप्लेंट कर सकते है. जैसा की आर्टिकल में बताया गया है.

      Reply
      • Shar me Kamal Singh bhurgadda post Gaharana se date 28/10/2022 ko 20225 rupees ka ek check Diya tha Shar g bo check bauns Ho Gaya he and 20000 rupees khate me dalne ko bola tha abhi tak ek pesa na derha he Mera malik Neeraj yadav fhirojabad ke pas kotla ka rahne Wala he Shar aap hi Meri help Koro mene usaki dhek dari me kam kiya tha Mera mob 6397650892 he Shar aap mere pas coll karke. Taslli do thenkyou Shar g
        Shar g help karo

        Reply
  47. यदि कोई अधिकारी बदतमीज़ी से बात करे या गलत बात करे या अपशब्दो का प्रयोग करें एवं बार बार आपको टर्मिनेट करने की धमकी दे और आपको रिजाइन देने के लिए फ़ोर्स करे ओर
    आपकी बात ऊपर अधिकारियों तक ना जाने दे। आपको अपने हित के लिए बोलने न दे। छुट्टी वाले दिन भी आपको काम करने का दबाव बनाए। उसकी शिकायत कहा पर करे।

    Reply
      • नमस्कार जी

        मैं अमित धवन श्री गंगानगर से हु और मैंने 11 जनवरी 2022 को दैनिक भास्कर न्यूजपेपर विज्ञापन विभाग में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर जॉब ज्वाइन की थी। और हमारा ऑफिस समय सुबह 10:30 से 6:30 बजे तक था पर हमारा ब्रांच हैड अपनी चलाता था और हमे 11 बजे तक बिना काम के बिठाई रखता था और हमारे द्वारा जो भी विज्ञापन लाए जाते थे वो विज्ञापन उसकी एक खास एजेंसी थी उसी के थ्रू लगाने के लिए पाबंद करता था और मेरे द्वारा हमेशा किसी और एजेंसी को विज्ञापन दे दिए जाते थे। ब्रांच मैनेजर की उस एजेंसी के साथ 50 –50% की सेटिंग थी।और मैं उस एजेंसी के थ्रू विज्ञापन नही लगाता था जिससे वो मेरे साथ खार खाने लग गया और मुझे निकालने का मौका देखता रहा और मैं किसी के पारिवारिक समझौते में पड़ा हुआ था जिस कारण उस परिवार पर 420 का केस दर्ज हो गया जिसमें मेरा नाम भी आ गया था तो ब्रांच हेड ने बिना सूचना दिए और बिना मुझे बताए मेरा एग्रीमेंट जो 3 साल का दैनिक भास्कर के साथ किया हुआ था वो टर्मिनेट करवा दिया और मुझे 45 दिन एडवांस सैलरी के नोटिस देके निकाल दिया गया 30 अगस्त को और अब मुझे ना तो 45 दिन की एडवांस सैलरी दी गई और ना ही अंतिम महीने की सैलरी और ना ही 4 महीने का इंसेंटिव और ना ही पीएफ टोटल 1.80 लाख लेने बाकी है । जो मुझे नही दिए जा रहे दैनिक भास्कर राजस्थान का नंबर 1 अखबार है और मेरे साथ इतना बड़ा अन्याय हुआ है मेरी कही भी नही सुनी जा रही मैं और मेरा परिवार सड़क पर आ गया है। केस करने के लिए मेरे पास पैसे नहीं है अब मैं क्या करू मेरा परिवार भूखा मर रहा है । मुझे मेरे मेहनत के पैसे चाहिए जिससे मैं कोई काम धंधा करके अपने परिवार का भरण पोषण कर सकू।

        Reply
        • आप इसकी ऑनलाइन शिकायत कर सकते है जैसा की आर्टिकल में बताया गया है. बाकी आपको इस संबंध में पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज करा देनी चाहिए, एफआईआर दर्ज कराने में कोई भी पैसा नहीं जाता है. निश्चित ही पुलिस के द्वारा आपका समाधान किया जाएगा।

          Reply
  48. Namaste sir main Madhya Pradesh Satna ka nivasi hun main job ke liye Aurangabad Walon Jay MIDC Mein aaya hun Jis company mein job kar raha hun use company ka naam hai sanman group off industries Mujhe is company ke contactor ne bahut Pareshan karke rakh Diya Hai Meri payment 11000 rupaye unke pass hai vah mujhe regular regular continue tomorrow kar ke mana kar rahey hai hum apne yahan se itni dur aate hai paison ki majburi ke liye kamaane ke liye aur hamaara Yahan per is Prakar shoshan Kiya Ja raha Aur inka inka shahar Humko Pata bhi hai ki Ham majbur rahte hain Unka Kuchh Nahin kar sakte isliye yah Hamen bahut jyada torcher Karte Hain Ek to company mein contact ke hisab se work workers ko bech Diya jata hai company ke andar Itna kam karaya Jata Hai Ki Insan majburan karta bhi hai, aur FIR paison ke liye Hamare Sath aisa hota hai Hamare Sath MP UP Bihar Ke Logon ke ke sath Bada dushkarm Kiya jata hai Ham Jante jaen kiske pass hamare pass dusra Koi jariya Bhi To Nahin Hai to please Sar Meri madad Karen Aur meri to yah chai hai ki Industrial Area Hamare Yahan Aaye Taki Humko Bahar Na Aana Pade aur Hamen Aise Logon ke bich mein Apna shoshan Nahin karvana Pade Agar Hamare Yahan Bhi Aisi Industrial Area hoti hain Industries hoti To Ham Yahan kya aane ki jarurat thi

    Reply
  49. Namaskar sir mai ek majdur hu mai our ek ladke ke sath Amritsar Punjab ggl Gujarat gas limited company mai helpar ka kam karta hu jo ladka mere
    Sath tha vo our mai thekedar se apna kam lekar kam karne lage one month mai hamne 45500 ka kam kiya jab pese aaye vo ladka sare pses lekar bhag gaya vo ladka Ghaziabad Charan Singh colony ka hai uska nam Mukesh yadav hai
    Sir please meri help Karo mere us par 14051 rs baki hai

    Reply
    • हम इसमें आपकी कोई मदद नहीं कर सकते है. बेहतर होगा की आप संबंध में पुलिस थाने में एफआईआर लिखा दे. निश्चित ही पुलिस के द्वारा आपकी पूरी मदद की जाएगी।

      Reply
  50. Sir main pune me nisa security me kam karta hun last 11 sal se abhi mera january ka payment nahin de rahe please help me oo bll rahe hai ke ek do din karte karte abhi 16 february ho gai aor abb 1 sal pf nahin bhar rahe hai please help me

    Reply
  51. मेरा नाम सत्यम गौतम मुझे पेमेंट नहीं मिल रही न्यू जॉइनिंग की है मैंने 1 महीने से ज्यादा हो गए कंपनी का नाम है smampm private limited डायरेक्टर नेम पवन मिश्रा मुझे परेशान किया था रा प्रताड़ित किया जा रहा है मैं मध्य प्रदेश सतना का निवासी हूं मैं घर से बाहर रहा हूं स्टूडेंट हो स्टडी के साथ-साथ जॉब भी कर रहा हूं एक मिडिल फैमिली से बिलॉन्ग करता हूं मेरा रहन-सहन मेरे जॉब पर निर्धारित करता है मुझे पैसे नहीं मिले मेरे कैसे गवर्नमेंट है कि हमारे देश में जिस प्रदेश में कृष्ण जन्मभूमि राम जन्मभूमि हो वहां लोगों को सांस लेने में भी वही के लोगों से प्रताड़ित किया जा रहा हो

    Reply
  52. Sir
    Me ek contraction com. Majdur ka kaam kar Raha hu.muze 4 maha se payment nahi Diya hai or 1000 rupees kharche dete hai hapte ka . thekedar ko bola police station ja Raha hu to bolta hai.ki labour camp se nikal denge.hat pav Tod denge hum log .me bahar other city ka hu Pune me kaam kar Raha hu

    Reply
    • कानूनी रूप से सहायता प्राप्त करने के लिए आपको पुलिस स्टेशन या फिर लेबर कोर्ट में जाना ही होगा । बिना पुलिस स्टेशन लेबर कोर्ट में चाय कानूनी रूप से सहायता प्राप्त नहीं हो पाएगी ।

      Reply
  53. Plot Number 701 Sachin GIDC ROAD number 7 Arman Mill Ke Pass MAI GEE IMPEX COMPANY ME KAM KIYA AUR MAI 11 DIN KAM KIYA HU ACHANAK MERI TABIYAT KHARAB HO GAI MAINE CASHIER SE KUCH PAISA MANGA UNHONE NHI DIYA ISLIYE MANE KAM PE JANA BAND KAR DIYA AB WAHA KA CASHIER AUR OWNER PAISA NHI DE RAHE AUR RISTION FORM ME SIGNECHER BHI KARWA LIYA AB PAISA BHI NHI DE RAHE WAHA KE OWNER KA NUMBER

    Reply
  54. Sir I am security guard mera company Malik Pf ka paisa kabhi jama karta hai kabhi nahi karta hai esi aaj tak jama nahi Kari or esi or Pf ka challan Har mahina company m lakar deta hai agar usko bolo to payment na deyne ki dhamki deta hai kya karu m noida sector 7 m duty karta hu sir mera contact no hai kya karu batao sir

    Reply
  55. SwiggyDEHyd ID No 2445087
    Name-Murli madhav cty Goa Mara I’d block kar daya hai mai document office me day tha wo log mara document per dusra ka selfi dal kar id open kar daya bad me jab hamko pata chala to my office per gay to wo bola tumara selfi dal dange per avi tak nahi dala hai is lay mara I’d block kar daya gay hai plz help me 🙏🙏🙏

    Reply
  56. हेलो सर
    मेरा नाम Parmod Kumar
    पिता जी का नाम बदले ram ji hai
    सर मै इक गरीब घर से ब्लॉग कर्ता हु
    सर मै एक कंपनी में नौकरी करता हूं जो की मुझ को 4 साल 5 महीने हों गाय है सर इस साल कंपनी वालो ने मेरी सेलरी नही बढ़ाई है सर कुछ लोग दूसरी कंपनी में नौकरी करने गय थे और उन लोगो ने काम किया था उन मे से कई लोगो की सेलरी बड़ा दी गई है जो कि सर मै व्हा पे काम करने नही गया सर कंपनी वालो का कहना हैं कि तुम्हारा व्हेयर अच्छा नही है सर कंपनी इस लिया बि कर रही हैं की मुझ को कंपनी में 5 साल होने वाली है और ग्रेजुएटी बन जाएगी सर आज तक मेरा pf भी नही कट्टा है काफी बार बोल चुका हूं कंपनी बोल रही हैं कि तुम्हारे अपर चोरी का इल्जाम लगा दिया जाएगा सर इस से अच्छा है की मे मर जाऊ सर ममी पापा भुडे हैं सर अपने घर का खर्चा कोन चलाएगा सर प्लीज contect

    Reply
  57. हम कंपनी में काम करते हैं हमें सर 5:00 बजे बुला लेता है 3 घंटा लाइन में खड़ा करता है उसके बाद 8:20 बजे से इंट्री करता है और 10:00 बजे रात तक काम करवाया जाता है और खाना फ्री भी नहीं खिलाता है तो सर हम लोगों को बहुत कष्ट होता है इसका सर आप लोग कुछ उपाय

    Reply
  58. Mane 10 mahine se Kali mehnat karke company ka zero business se 6 lac hr mahine ka business kar ke company diya abhi company ne mujhe terminate kr diya h rsm or asm ne meri koi bat nahi suni mera distributor se behs bazi hone ki wajhe se company ne nikal diya h mujhe company ne koi notice period nahi diya agar company yesa he karenge too es des ki berozgari kabhi katam nahi hogi mujhe insaf chaiye jai bharat mata ki
    Meri company ka name pushp brand masale h indoor ki company h

    Reply
    • Aap is sambandh me company se Patra vyavahar Karen. Jo reply aayi uske aadhar par termination ke khilaf court ku sahayta len.

      Reply
  59. Akash thekedar pement nhi de rha he ham 4 levar ka 3 mahine se es Liye comments kar rhe he call bhi nhi otha rhe he

    Reply
    • आप इस संबंध में आर्टिकल में दी गयी जानकारी फॉलो करते हुए शिकायत कर सकते हैं.

      Reply
  60. सेवा में श्रीमान श्रम न्यायालय विषय कर्मचारियों को आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने बाबत श्रीमान जी निवेदन है कि मैं प्रार्थी कृष्ण कुमार सिंह जेपी एसोसिएट लिमिटेड सड़वा खुर्द 12 प्रयागराज में नौकरी करता हूं मुझे श्री अनिल मिश्रा मैनेजर द्वारा आर्थिक मानसिक शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है ड्यूटी किए जाने के बावजूद मुझे जबरन अब्सेंट लगाया जाता है अपने घर का पर्सनल वर्क करने आदेश देते हैं मैनेजर श्री अनिल मिश्रा द्वारा जबरन नौकरी छोड़नेका आदेश देते हैं मनगढ़ंत आरोप लगाकर मुझे एब्सेंट किया जाता है अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हैं माननीय श्रम न्यायालय से अनुरोध है कि मैनेजर श्री अनिल मिश्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई ज्करने की कृपा की जाए प्रार्थी आपका आभारी प्रार्थी कृष्ण कुमार सिंह एम्पलाई कोर्ट 44998 जेपी एसोसिएट लिमिटेड सड़वा खुर्द 12 प्रयागराज up

    Reply
  61. Sir I am Khondr Kumar 30 Pvt. Barti district

    I am a resident of , due to some lack of money I studied in a government school,

    I did not have money to get a graduate degree, so I thought of working for two-three months so that I could complete my further studies. Sir, everything is fine as we are told in schools and colleges, if you do not have money to deposit the piece then you can take a week leave from school/college and work somewhere, after that you can deposit the piece.

    Sir I did the same We are professionals by profession and that is my work, so when I inquired about the work, I got a job in Kerala and the contractor with whom I worked did not pay me the full amount. Sir, I have the address of the contractor, the address of the place where I worked, and the number of days I worked, all this, now you tell me what should I do ?

    Reply

Leave a Comment