मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 एंव जुर्मानें की नयी दरें

देश की केंद्र सरकार ने भारत में New Motor Vehicle Rules को पूरी तरह लागू कर दिया है। देश में New Traffic Rules रविवार 1 सितंबर 2019 से प्रभावी हो चुके हैं। सरकार ने New Motor Vehicle Rules को आम नागरिकों जीवन बचाने तथा Road Safety को ध्‍यान में रखते हुए लागू किया है। देखा जाये तो भारत सरकार का यह कदम बहुत ही अच्‍छा और सराहनीय है। लेकिन New Motor Vehicle Act लागू होने के बाद लोगों को भारी भरकम जुर्मानें की रकम चुकानी पड़ रही है।

जिसकी वजह से पूरे देश में अजीब सी सगुबुगाहट मची हुई है। देखने में आया है कि आम नागरिक जो वाहन चलाते हैं वह नये मोटरयान नियमों से बिल्‍कुल भी खुश नहीं हैं। इस पोस्ट में आप New Motor Vehicle Rules 2021 | Motor Vehicle (Amendments) Bill 2021 | New Motor Vehicle Act 2021 | मोटरयान मोटरयान (संशोधन विधेयक) 2021 के बारे में जानकारी प्राप्त करेगें।

New Motor Vehicle Rules 2021 क्‍यों लागू किये गये?

मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 एंव जुर्मानें की नयी दरें

New Motor Vehicle Rules News in Hindi : भारत दुनिया का एक ऐसा देश है, जहां लोग ठीक ढंग से Traffic Rules का पालन नहीं करते हैं। यही कारण है, कि देश मे सड़क दुर्घटनाओं में मरने की संख्‍या बहुत अधिक होती है। लोग न तो कार चलाते समय सीट बेल्‍ट पहनने को प्राथमिकता देते हैं और न ही वाहन चलाने के लिये निर्धारित गति सीमा का पालन करते हैं। जिसकी वजह से कश्‍मीर से लेकर कन्‍याकुमारी तक से सड़क दुर्घटनाओं की खौफनाक तस्‍वीरें हम सभी को देखने को मिलती हैं। इन्‍हीं सब बातों को लेकर सरकार बहुत चिंतित थी। यही कारण है, कि सरकार ने Old Motor Vehicle Act में संशोधन करके नये New Traffic Rules को लागू कर दिया है।

अब New Motor Vehicle Rules 2021 के तहत कितना जुर्मांना देना होगा?

(1) New Motor vehicle Act 2021 in Hindi :- चूंकि अब नये ट्रेफिक नियमों लागू कर दिया है। इसलिये आप यह जरूर जान लें, कि कौन से नियम तोड़ने पर कितना जुर्मांना अदा करना होगा।

(2) ट्रेफिक के सामान्‍य नियम तोड़ने पर अब आपको 500 रूपये जुर्मांना चुकाना पड़ेगा। पहले केवल 100 रूपये ही देने होते थे।

(3) Rules of Road Regulation Violation करने पर अब आपको 500 रूपये अदा करने होंगे। पहले यह दर 100 रूपये थी।

(4) Without Ticket यात्रा करने पर अब आपको 500 रूपये जुर्मांना चुकाना होगा, पहले यह रकम 200 रूपये थी।

(5) बिना लाइसेंस के वाहन चलाने व उसका दुरूपयोग करने अब आपको 5000 रूपये जुर्मांना भरना होगा। पहले इस मद में केवल 1000 देने पड़ते थे।

(6) बगैर लाइसेंस के वाहन चलाने पर अब आपको 5000 रूपये जुर्मांना भरना पड़ेगा। पहले इस गलती पर 500 रूपये बतौर जुर्माना भरना पड़ता था।

(7) Driving Despite Disqualification की स्थिति में अब आपको 10,000 रूपये जुर्माना भरना होगा। पहले यह रकम मात्र 500 रूपये थी।

(8) निर्धारित गति सीमा से अधिक तेज गति से वाहन चलाने पर अब आपको Light Motor Vehicles के लिये 1000 रूपये तथा मीडियम यात्री वाहनों के लिये जुर्मानें की दर 2000 रूपये होगी। पहले दोनों वर्गों के लिये केवल 400 रूपये का जुर्मांना निर्धारित था।

New Traffic Rules Fines 2021 in Hindi –

(9) खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर जुर्माने की दर 5000 रूपये तक निर्धारित की गयी थी। पहले इस मद में 1000 रूपये ही चुकाने पड़ते थे।

(10) पीकर नशे में वाहन चलाने पर अब आपको New Motor Vehicle Rules के तहत 10,000 रूपये का जुर्माना चुकाना होगा। पहले इस मद में 2000 रूपये वसूल किये जाते थे।

(11) सड़क पर रेस लगाने पर अब आपको 5000 रूपये चुकाने पड़ेंगे। पहले केवल 500 रूपये ही चुकाने होते थे।

(12) बिना परमिट वाहन चलाने पर अब आपको 10,000 रूपये का जुर्मांना भरना होगा। पहले केवल 5000 रूपये ही देने होते थे।

Also Read : पुलिस और आपके अधिकार – Police And Your Rights 2023

Motor Vehicle (Amendments) Bill 2021 की कुछ अन्‍य Penalties की दरें –

(1) New Motor Vehicle Rules 2021 के तहत अब लाइसेंस संबंधी नियमों का उल्‍लंघन करने पर आपको 25,000 रूपये से लेकर 1 लाख रूपये तक का जुर्मांना भरना पड़ सकता है।

(2) हेलमेट न पहन कर वाहन चलाने पर आपको 1000 रूपये का जुर्मांना भरना होगा। पहले यह रकम मात्र 100 रूपये थी।

(3) वाहनों पर ओवरलोडिंग करने पर अब आपको 20,000 रूपये चुकाने होंगे। इसके अलावा प्रति टन अलग से 2000 रूपये देय होंगे।

(4) क्षमता से अधिक यात्री बिठा कर वाहन चलाने पर अब आपको हर अतिरिक्‍त यात्री 1000 रूपये देना होगा।

(5) 2 पहिया वाहनों पर ओवरलोडिंग करने पर अब आपको 2000 रूपये का जुर्मांना अदा करना होगा।

(6) इमरजेंसी वाहनों जैसे एंबूलेंस आदि को रास्‍ता नहीं देने पर आपको 10,000 रूपये का जुर्मांना देना पड़ सकता है।

(7) Driving Without Insurance करने पर अब आपको 2000 रूपये जुर्मांना देना होगा। पहले इस मद में 1000 रूपये वसूल किये जाते थे।

नये मोटरयान नियम 2021 की कुछ अन्‍य विशेषतायें तथा अन्‍य लाभ –

भारत सरकार ने नये मोटरयान मोटरयान (संशोधन विधेयक) 2021 को मंजूरी दे दी है। जिसके साथ ही Road Safety को लेकर कुछ जिम्‍मदारियां भी तय की गयी हैं। जिनके बारे में आपको नीचे बिंदूवार जानकारी दी जा रही है।

  • New Motor Vehicle Rules 2021 लागू हो जाने के बाद अब खराब सड़क बनाने की पूरी जिम्‍मेदारी और जवाबदेही सिर्फ और सिर्फ ठेकेदार की होगी।
  • यदि वाहन निर्माता कंपनी गाड़ी बनाने में किसी प्रकार की गड़बड़ी करती है, तो ऐसी कंपनी पर 100 करोड़ रूपये तक का जुर्मांना किया जा सकता है।
  • नये नियमों के मुताबिक अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिये आधार कार्ड को अनिवार्य रूप से प्रस्‍तुत करना होगा।
  • अब सरकार हिट एंड रन केस के मामले में पीडि़त पक्ष को 2 लाख रूपये अथवा इससे अधिक का मुआवजा अदा करेगी।
  • नये नियमों के अनुसार अब Third Party Insurance कराना जरूरी होगा। वाहन के साथ साथ ड्राइवर तथा क्‍लीनर को भी बीमा का लाभ मिल सकेगा।
  • नये बिल के अनुसार अब मोटरयान दुर्घटना कोष का निर्मांण किया जाएगा। जिसका लाभ सभी को मिलेगा।
  • अब लर्निंग लाइसेंस के लिये प्रस्‍तुत किये जाने वाले पहचान पत्र का Online वेरीफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है।
  • अब सरकार के द्धारा बड़ी तादात में ड्राइवर ट्रेनिंग स्‍कूल खोले जाएंगें। जिससे देश में ड्राइवरों की कमी पूरी हो सकेगी।

New Motor Vehicle Rules का हमें पालन क्‍यों करना चाहिए?

आप ऊपर दी गयीं जुर्मांने की दरों के बारे में पढ़ कर अब तक समझ गये होंगें, कि New Motor Vehicle Rules 2021 कितने प्रभावशाली हैं। यदि आप इन नियमों का पालन करते हैं और अनुशासित ढंग से अपनी गाड़ी देश की सड़कों पर चलाते हैं, तो आप भारी भरकम जुर्मांने की राशि से बच भी सकते हैं। वैसे भी सही तरीके से गाड़ी चलाना और सभी नियमों का पालन करना हम सभी की जिम्‍मेदारी है।

यदि हम Traffic Rules का पालन करते हुए गाड़ी चलाएंगें तो सड़क पर पैदल चलने वालों के साथ साथ खुद भी अचानक होने वाली दुर्घटनाओं से बच सकते हैं। इसलिये मेरी आपको सलाह है कि आप New Motor Vehicle Rules का पालन जरूर करें।

MOTOR VEHICLES ACT 1988 –

Sr.
No
OffensesActPunishment
1Driving
without License
3/181,180
m.v Act
Three
months imprisonment or fine of Rs.500/- or both
2Age
Limit without D/L (Minor)
4/181,180
m.v Act.
Three
months or fine Rs.500/-or both
3Allowing
& Person Without D/L
5/181,m.v.ActThree
months or fine Rs.1000/-or both.
4Without
Registration Certificate
39/192,
m.v Act.
Not
less rs.2000 to 5000 second one year with fine 5000-10000
5Without
fitness certificate
56/192,
m.v. Act
Fine
Rs.2000, per Ton excess of 1000
6Without
Permit or contravention permit
66/192, a
m.v. Act
1st
offense to be Rs.5000 not less 2000 or one year, fine Rs.5000-10000
7Over
and Below Speed (warning u/s. 207, m.v. Act)
112/183,
m.v. Act
Fine
Rs.400, previously convicted up to Rs. 1000
8Driving
Dangerously
184
m.v Act.
1st
offense 6 months fine Rs.1000. 2nd 2 years, fine Rs.2000 or both.
9Excess
Weight (Warning u/s 207 m.v Act)
113/194
m.v. Act
Traveling
without a Ticket (Bus)
10Playing
in Restricted Area
115/194,
m.v. Act
Rs.2000
11Violation
one way Restriction
115/194,
m.v. Act
Rs.2000
12Violation
of Silence Zone
115/194,
m.v. Act
Rs.2000
13Parking
in “No Parking” Where Notified
115/194,
m.v. Act
Rs.2000
14Disobey
of Traffic Signal
119/177,m.v.
Act
1st
Fine Rs.100, 2nd Rs.500
15Left
Hand Steering Without Elect or Mach Indicator
120/177,
m.v. Act
1st
Fine Rs. 100, 2nd Rs.500
16Driver
Not Signaling
121/17,
m.v. Act
1st
Fine Rs. 100, 2nd Rs. 500
17Improper
and Obstructive Parking
122/177,
m.v. Act
1st
Fine Rs. 100, 2nd Rs.500
18Traveling
on Foot Board Boner or Tip.
123/177,
m.v. Act
1st
Fine Rs.100, 2nd Rs.500
19Driving
without Helmet N.A Sikh wearing Turban
124/178,
m.v. Act
Up
to Rs. 500/-
20Conduct
Refused to give the Ticket
123/178,
m.v. Act
Up
to Rs. 500/-
21Obstructive
Driving by carrying anything which Hampers the Driver.
125/177,
m.v. Act
1st
Fine Rs.100, 2nd Rs.300
22Triple
Riding
129/177,
m.v. Act
Fine
Rs. 300/-
23Driving
Dangerously, Driving a Drunken, vehicle without authority.
129/177,
m.v. Act
Fine
Rs.300/-
24Not
Producing D/l, R/C, R/C. I/C, Permit
130/177,
m.v. Act
Fine
Rs. 300/-
25Conductor
Not showing his License
130/177,
m.v. Act
Fine
Rs. 300/-
26Refusal
by Taxi, Tsr, Msr, Buses
4.38(9)/177m.v.
Act
Fine
Rs. 300/-
27Disobey
of Lawful Direction
132/179,
m.v. Act
If
no penalty provided Fine Rs. 500, 1 month, or Both.
28Violation
of set standards for the carriage of Hazardous Goods.
132/179,
m.v. Act
If
no penalty provided Fine Rs. 500, 1 month, or Both.
29Owner
not giving Information about the Accident.
133/179,
m.v. Act
One
month, Rs.500 both.
30Offense
Relating to License Driver
182(1),
m.v. Act
3
month, Rs.100, or both.
31Concealment
of the Facts of Disqualification DL.
182(2),
m.v. Act
One
month, Rs. 100 or both
32Dangerous
driving (Warning
184,
187, m.v. Act. 209, m.v. Act.
Six
month, Rs.1000, both subsequent offenses with 3 years.
33Driving
under influence of Drugs and Alcohol
185,
m.v. Act
Six
month, Rs.2000, both subsequent offenses with 3 years, 2 years, Rs.3000,
both.
34Driving
when Mentally and physically unfit.
186,
m.v. Act.
Rs.
200, 2nd Rs. 500
35Sounding
of pressure Horn, producing Excessive noise & Emitting Excessive smoke
190,
m.v. Act
Rs.1000,
2nd offense Rs.2000
36Power
to detain vehicles used without FC, RC, and DL permits.
190,
m.v. Act.
One
year, Rs. 3000, both 2nd 3 years Rs. 5000, both
37Power
to arrest without warrant
202,
m.v. Act.
Driving
Dangerously, Driving Drunken, vehicle without authority.
38Without
Insurance
146/196,
m.v. Act.
3
month, Rs. 500, both.
39Breathalyzer
Test
203,
m.v. Act.
If
suspected drunken
40Power
of a police officer to Impound False Documents.
130/206,
m.v. Act.
Sec.
164 IPC.
41Alternation
in motor vehicle
52/191,
m.v. Act.
Rs.500
42Power
to detain vehicles used without FC, RC, DL permits.
207,
m.v. Act.

 

43On
public way driving roughly, Negligence
279
IPC
6
Months, Rs. 1000, both

source – Kapurthala Police

New Motor Vehicle Rules और ओल्ड व्हीकल्स रुल में क्या अंतर है –

उपर आपने ओल्ड और न्यू व्हीकल्स रूल्स के बारे में जानकारी प्राप्त की अब आप इन दोनों में अंतर आसानी से निकाल सकतें हैं। साथ ही आप नीचे दी गई टेबल से भी समझ सकतें हैं –

नियम पहले जुर्मानाअब जुर्माना
यदि आप सीट बेल्ट नहीं पहनते –1001000
यदि आप दुपहिया वाहनों पर 2 से अधिक लोग बैठते हैं –1001000
यदि आप हेलमेट नहीं पहनते –1001000 एवं तीन महीने के लिये लाइसेंस निलंबित हो सकता है
यदि आप किसी इमरजेंसी वाहन जैसे एम्बुलेंस को रास्ता नहीं देते –010,000
यदि आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ड्राइविंग करते हैं –5005,000
यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपयार होने के बावजूद ड्राइविंग करते हैं –50010,000
यदि आप ओवरस्पीड में ड्राइव करतें हैं –4002000
यदि आप खतरनाक ड्राइविंग करते हैं –10005000
यदि आप शराब पीकर वाहन चलाते हैं –200010,000
यदि आप ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन पर बात करतें हैं –10005000
यदि आप बिना परमिट वाहन चलतें हैं –500010000
यदि आप ओवरलोडिंग करतें हैं –2000 और उसके बाद प्रति टन 100020000 और उसके बाद प्रति टन 2000
यदि आप बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलातें हैं –10002000
नाबालिग द्वारा गाड़ी चलाने पर025000 और 3 साल की सज़ा, वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द और गाड़ी के मालिक तथा नाबालिग के अभिभावक दोषी माने जाएंगे, नाबालिग को 25 साल की उम्र तक लाइसेंस नहीं

आपको आज की मेरी पोस्‍ट कैसी लगी? कमेंट के माध्‍यम से हमें जरूर अवगत करायें। साथ ही इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर करें। हम आपके समक्ष समय समय मोटरयान बिल में होनें वाले संशोधनों की जानकारी समय समय पर इसी पोस्‍ट पर देते रहेंगें।। धन्यवाद ।

प्रवेश कुमारी

मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Comments (0)

  1. I Driver have not valid driving license and after an accident death of his friend who was on with his vehicle was happen if the matter goes to court also not having insurance of vehicle.

    Reply
    • कोर्ट के बाहर ही मामला सुलझाने की कोशिश करें । इंश्योरेंस ना होने के कारण काफी ज्यादा परेशानी आ सकती हैं ।

      Reply

Leave a Comment