|| अगर कोई जान से मारने की धमकी दे तो क्या करें? | What if someone threaten you to death? | अगर कोई जान से मारने की धमकी दे तो क्या करें? | जान से मारने की धमकी मिलने पर आम तौर पर लोग क्या कदम उठाते हैं? | जान से मारने की धमकी मिलने पर आम तौर पर लोग क्या कदम उठाते हैं? ||
आप हर रोज किसी न किसी के बीच लड़ाई-झगड़े के बारे में अवश्य सुनते होंगे। कई बार इस तरह के लड़ाई झगड़ों में लोग एक दूसरे को जान से मारने की धमकी देने से भी नहीं चूकते। यद्यपि कई बार यह महज धमकी होती है, लेकिन कुछ ऐसे सिरफिरे भी होते हैं, जो मौका पाने पर धमकी को अमली जामा पहनाने से भी नहीं चूकते।
लिहाजा, यदि कोई जान से मारने की धमकी दे तो इसे लेकर लापरवाही न करें। आज इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे कि अगर कोई जान से मारने की धमकी दे तो क्या करें? आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा, ताकि प्रत्येक बिंदु आपको स्पष्ट हो जाए। आइए शुरू करते हैं –
क्या जान से मारने की धमकी देना अपराध है? (Is it a crime to threaten someone to death?)
दोस्तों, बहुत से लोगों को नहीं मालूम होता कि जान से मारने की धमकी देना अपराध है कि नहीं। जब वे किसी बात को लेकर गुस्से में होते हैं तो उनसे अपने ऊपर कंट्रोल नहीं होता और वे दूसरे व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देते थे डालते हैं। उन्हें यह बात बेहद आम लगती है। लेकिन दोस्तों, यदि कानून की बात करें तो जान से मारने की धमकी कोई साधारण अपराध नहीं होता, बल्कि एक संगीन अपराध माना गया है। आपको जानकारी दे दें दोस्तों कि भारतीय दंड सहिता (indian penal code) यानी आईपीसी (IPC) की धारा 506 के तहत इसे अपराध (crime) घोषित किया गया है।
कानून में जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को 7 वर्ष तक के कठोर कारावास का प्रावधान (provision) किया गया है। आपको बता दें दोस्तों कि पहले यानी करीब सात-आठ साल पहले तक पुलिस जान से मारने की धमकी को गंभीरता से न लेकर हल्के में लेती थी। यहां तक कि इसकी महज एनसीआर (NCR) दर्ज करती थी। लोग खुलेआम इसका उल्लंघन करते रहते थे, लेकिन बाद में स्थितियां बदलीं, जब धारा 506 के तहत एफआईआर दर्ज (FIR register) करने का प्रावधान किया गया।
अगर कोई जान से मारने की धमकी दे तो क्या करें? (What to do, if someone threaten you to death?)

यदि कोई किसी को जान से मारने की धमकी देता है तो उसका क्रोध में आना स्वाभाविक है। लेकिन यहां बात इस धमकी को हंसी में उड़ाने की नहीं है। आपको इस धमकी में छिपे खतरे को समझना चाहिए और ऐसा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई (action) की प्रक्रिया (process) को अंजाम देना चाहिए। अगर कोई आपको धमकी देता है तो आपको यह करना होगा-
- सबसे पहले अपने नजदीकी पुलिस थाने में जाएं और जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाएं।
- यदि आप उस व्यक्ति को नहीं जानते तो पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करेगी, लेकिन यदि अप जानते हैं तो उसके खिलाफ नामजद रिपोर्ट करें।
- यदि घटना का कोई वीडियो (video) है तो उसे भी बतौर सुबूत (proof) पेश करें।
- आपको बता दें कि इस मामले में पक्की रिपोर्ट दर्ज होगी। इसके पश्चात मुकदमा (case) तैयार करके संबंधित मजिस्ट्रेट (magistrate) को भेजा जाएगा।
- यद्यपि इस मामले में आसानी से जमानत मिल जाती है, लेकिन मुकदमा चलता रहता है।
जान से मारने की धमकी में जमानत कैसे मिलती है? (How one can get bail in case of threatening to death?)
मित्रों, यह तो हम अपको बता ही चुके हैं कि धारा 506 के तहत जान से मारने की धमकी एक जमानती अपराध (bailable offence) है। लिहाजा, पुलिस से आपको आसानी से जमानत मिल सकती है। यदि नहीं तो इसके लिए आप मजिस्ट्रेट (magistrate) के यहां भी दरख्वास्त (application) लगा सकते हैं। जमानत ले सकते हैं।
किन सेलिब्रिटीज को जान से मारने की धमकी मिली है? (Name the celebrities who have been threatened to death?)
मित्रों, आपको बता दें कि सामान्य संपत्ति विवाद, लड़ाई-झगड़े या गाली-गलौज में ही एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देता है, बल्कि कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज को भी कभी-न-कभी किसी ना किसी के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। यदि पिछले साल यानी सन् 2022 की जुलाई की बात करें तो टीवी एक्टर जय भानुशाली, उनकी पत्नी माही एवं उनकी बेटी तारा को उन्हीं के कुक द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
यद्यपि जैसा कि हम पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि यह एक जमानती अपराध है, आरोपी जमानत पर बाहर आ गया। इससे पूर्व बॉलीवुड स्टार सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। मशहूर बॉलीवुड स्टार और ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ नाम से मशहूर आमिर खान को भी उनके एक निजी टीवी चैनल पर आने वाले शो ‘सत्यमेव जयते’ के दौरान जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद अपनी सुरक्षा के मद्देनजर आमिर खान ने बुलेट प्रूफ गाड़ी खरीद ली थी।
अब बात संगीत की दुनिया के बादशाह और कैसेट किंग माने जाने वाले गुलशन कुमार की कर लेते हैं। यह किसी से भी छिपा नहीं है कि उन्हें न केवल जान से मारने की धमकियां दी गईं, बल्कि उनकी हत्या तक कर दी गई। दोस्तों, शायद आप जानते हो कि रितिक रोशन के पिता और मशहूर फिल्म निर्माता राकेश रोशन को भी जान से मरने की केवल धमकियां ही नहीं मिलीं, बल्कि उन पर हमला भी किया गया। ऐसा तब हुआ जब वर्ष 2000 में वे ‘कहो न प्यार है’ फिल्म की की शूटिंग कर रहे थे।
दोस्तों, यह तो हुई अभिनेताओं की बात। अब कुछ सियासत की बात कर लेते हैं। नेताओं को भी जान से मारने की धमकी मिलती रही है। आपको बता दें कि कुछ ही समय पूर्व कांग्रेस विधायक प्रियांक खड़गे को आपराधिक धमकी देने पर कनार्टक के कलाबुरगी जिले के भाजपा कार्यकर्ता मणिकांत राठौर के खिलाफ धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसी प्रकार अन्य कई नेता हैं, जिन्हें किसी ने किसी ने कभी न कभी जान से मारने की धमकी दी है।
जान से मारने की धमकी मिलने पर आम तौर पर लोग क्या कदम उठाते हैं? (What steps are generally taken by a common man when they are threaten to death?)
दोस्तों, इन दिनों जान से मारने की धमकी देना इतना आम हो गया है, कि ज्यादातर लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते। उनके भीतर की घृणा या कह लीजिए कि नफरत इतनी बढ़ जाती है कि वे अपने ऊपर नियंत्रण खो बैठते हैं। सही गलत का निर्णय लेना उनके लिए संभव नहीं होता। वे बदले की आग में सुलगते हैं और सामने वाले व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दे डालते हैं।
अधिकांश लोग इन धमकियों के खिलाफ अधिकांशतः कोई एक्शन नहीं लेते। वे भी बदले में मार-काट की धमकी देकर शांत हो जाते हैं। वे मान लेते हैं कि ‘गरजने वाले बरसते नहीं’। जबकि कई बार यह मुगालता ही साबित होता है। धमकी देने वाले ऐसा अपराध कर गुजरते हैं कि बाद में पछताने के अलावा कुछ शेष नहीं रहता। लिहाजा, हमारी आपको यही सलाह है कि आप इस प्रकार की किसी भी धमकी पर लापरवाही भरा रूख न अपनाएं। पुलिस को जरूर इत्तिला करें।
आवश्यक लगे और अपकी जेब इजाजत देती हो तो अपने लिए पुलिस में आवेदन कर पुलिस सुरक्षा (police security) लें। अथवा निजी सुरक्षाकर्मी हायर (private security hire) कर लें। आप अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी समझें और यदि आप पैसे वाले हैं तो जान की धमकी मिलने पर पुलिस को इत्तिला करने के साथ ही अपने लिए बुलेट प्रूफ गाड़ी भी खरीद सकते हैं। इसके अतिरिक्त भी और अनेक कदम हैं, जो विभिन्न लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने पर उठाए जाते हैं।
किस प्रकार के विवादों में जान से मारने की धमकी सबसे अधिक दी जाती है? (In which type of matters threatening to death is commonly used?)
दोस्तों, बेशक जान से मारने की धमकी बेशक आम है, लेकिन कुछ विवादों में यह सबसे अधिक दी जाती है। जैसे-संपत्ति यानी प्रापर्टी (property) से जुड़े विवादों में। ऐसे मामलों में सबसे अधिक धमकी एवं खून-खराबा देखने को मिलता है। यह तो आप भी जानते हैं दोस्तों कि मामला जमीन का होता है तो वहां खून के संबंधों में भी दरार आ जाती है। जमीन के महज एक छोटे से टुकड़े के लिए अपने सगे-संबंधियों को ही जान से मारने की धमकी देना और कई मामलों में तो जान ले लेने का चलन खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों (rural areas) में खूब देखा जा सकता है।
क्या जान से मारने की धमकी देना अपराध है?
जी हां, जान से मारने की धमकी देना अपराध है।
इसे किस धारा के तहत अपराध घोषित किया गया है?
इसे धारा 506 के तहत अपराध घोषित किया गया है।
जान से मारने की धमकी सिद्ध होने पर दोषी को कितनी सजा मिल सकती है?
जान से मारने की धमकी सिद्ध होने पर अपराधी को सात साल तक के कठोर कारावास की सजा मिल सकती है।
क्या जान से मारने की धमकी एक जमानती अपराध है?
जी हां, यह एक जमानती अपराध है।
यदि पुलिस इस मामले में जमानत नहीं देती तो क्या होगा?
यदि पुलिस इस मामले में जमानत नहीं देती तो मजिस्ट्रेट के यहां दरख्वास्त लगाई जा सकती है।
वे कौन से सेलिब्रिटीज हैं, जिन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है?
इन सेलिब्रिटीज के बारे में हमने आपको ऊपर प पोस्ट में विस्तार से बताया है। आप वहां से पढ़ सकते हैं।
दोस्तों, हमने आपको इस पोस्ट (post) में जानकारी दी कि अगर कोई जान से मारने की धमकी दे तो क्या करें? अगर आपके सामने ऐसी कोई स्थिति आती है तो आप पोस्ट में बताई गई जानकारी से इस स्थिति से निपट सकते हैं। इस पोस्ट पर आपके किसी भी सवाल अथवा सुझाव का हमें इंतजार रहेगा। अपनी बात कहने के लिए आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) का इस्तेमाल कर सकते हैं।।।धन्यवाद।।
Online kaise kis category me shikayat kare . Dhamki milne k konsa option chunege
Address: C/O: Umashankar, BUDDHI KA PURA, Amila, Mau, Pradesh, 275301